बिहार की माटी का मान बढ़ाने वाले सपूतों को बिग गंगा चैनल ने किया सम्मानित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018

बिहार की माटी का मान बढ़ाने वाले सपूतों को बिग गंगा चैनल ने किया सम्मानित

पटना (अनूप नारायण) : बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में भोजपुरी के नंबर वन इंटरटेनमेंट चैनल बिग गंगा के द्वारा शौर्य सम्मान 2018 का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा, बिहार विधान परिषद रणवीर नंदन, बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती दिलमणि मिश्रा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में बिहार की माटी का मान बढ़ाने वाले सपूतों को चैनल के द्वारा सम्मानित किया गया सम्मानित होने वालों में गंगा मुक्ति आंदोलन के प्रणेता गुड्डू बाबा, पीएमसीएच में लावारिस मरीजों की सेवा में तत्पर रहने वाले सरदार गुरमीत सिंह, वेद और कुराण के ज्ञाता गुरु डॉ. एम रहमान, किसान चाची राजकुमारी देवी, कार्टूनिस्ट पवन, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मुस्ताक अहमद, कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता बिहार की बेटी श्रेयसी सिंह, दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कुमारी वैष्णवी, मरणोपरांत उत्कृष्ट सेवा के लिए फिल्मकार गिरीश रंजन तथा तीस्ता, शहीद निरंजन कुमार की विधवा मणि माला कुमारी को शौर्य सम्मान प्रदान किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता विनय आनंद, अभिनेत्री अक्षरा सिंह, अंतरराष्ट्रीय सूफी गायक राजेश पांडे, बिरहा गायिका रजनीगंधा तथा मुंबई के कई चर्चित नृत्य समूहो ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी।


बिग गंगा चैनल के निर्देशक राजीव मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रसारण बिग गंगा चैनल पर 26 अक्टूबर की संध्या 7 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल बिहार स्कूल एसोसिएशन के डीके सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता जितेंद्र नीरज, भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह, राजीव रंजन, अशोक भट्ट, राकेश कुमार सिंह, वरुण कुमार सिंह, पहल के अखिलेश कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल संचालन में बिग गंगा विहार के प्रमुख अमित श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, भास्कर कुमार, अनिल पाल अन्नू का विशेष योगदान रहा।

Post Top Ad -