बंधौरा : पटेल चौक पर हर्षित माहौल में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

बंधौरा : पटेल चौक पर हर्षित माहौल में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती

1000898411

PicsArt_11-02-02.02.47

बंधौरा/मौरा/गिद्धौर (सुशान्त सिन्हा) : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मौरा पंचायत के बंधौरा गाँव अवस्थित पटेल चौक पर भारत को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में पिरोने वाले देश के प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का कार्यक्रम हर्षित माहौल में आयोजित हुआ।

PicsArt_10-30-08.53.13

जदयू तकनीकि सेल के प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र कुमार रावत की अध्यक्षता में लौह पुरूष की जयंती समारोह की शुरुआत सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

PicsArt_11-02-01.56.48

तत्पश्चात सरदार पटेल के कृतित्व एवं व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए आगंतुकों ने भारत देश को एक सूत्र में बाँधने के उनके योगदान को याद किया।

PicsArt_10-31-11.01.56

कार्यक्रम को गिद्धौर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने भी संबोधित किया।

PicsArt_11-02-02.00.34

जयंती कार्यक्रम में जदयू नेता दीनानाथ रावत, किष्टो रावत, राजेश कुमार (गुड्ड), संजय रावत, बापू जी, रवि कुमार, अशोक मंडल, प्रभू रावत, आशो रावत, नन्दलाल, चंदन रावत सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post Top Ad -