बिहार की पूनम ने जीता मिसेज इंडिया ग्लैमरस का खिताब - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

बिहार की पूनम ने जीता मिसेज इंडिया ग्लैमरस का खिताब

यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम उन्हे पाने के लिये चलना पड़ता है इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना उसके लिये किस्मत से भी लड़ना पड़ता है हद इतनी करो कि हद की इंतेहा हो जये कामयाबी इस तरह मिले कि वो भी एक दास्तां बन जाये
लोगों को खुबसूरती निखारने वाली पुनम आज खुद ही खूबसूरती की मिसाल बन गयी
26 वर्षीय पुनम पेशे से मेक -अप आर्टिस्ट है उनके पति का रियल एस्टेट का काम है अपने काम को शौक के रूप में करने वाली पुनम को लोगों को सजाना बहुत पसंद है स्वभाव से मृदुभाषी पुनम से मिलकर सब बहुत खुश होते है उनकी इसी मिलनसार व्यवहार ने उनके लिये एक नयी राह बनायी जब सब उनसे फैशन के क्षेत्र में करियर बनाने को कहने लगे धीरे धीरे उन्होंने ने भी अपने हुनर को पहचाना और फैशन की तरफ अपना कदम बढ़ाया शुरुवात में उन्हे लोगों से सम्वाद करने में बहुत परेशानी होती थी जिसके लिये आई ग्लैम की डाइरेक्टर  देवँजनि के सम्पर्क आयी उनके मार्गदर्शन में खुद की कला को बखूबी निखारा और पूना में हो रहे मिसेज इंडिया यूनिवर्स (gold) में भाग लिया जिसमें पूनम को मिसेज इंडिया ग्लैमरस खिताब से नवाजा गया
एक साधारण जीवन शैली से खूबसूरत परिवर्तन के लिये पूनम सारा श्रेय अपने परिवार  को देती है जिन्होंने हर पल उनकी हिम्मत बनाये रखी लगातार लक्ष्य पर केन्द्रित रखा

Post Top Ad -