Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : एक व्यक्ति विशेष द्वारा किया जा रहा है अतिक्रमण, अंचलाधिकारी से मदद की आस

[अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]

प्रखंड के पुरसंडा पंचायत के सुंदरबाद गांव के ग्रामीण राम प्यारे यादव ने अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर गांव में एक दबंग के द्वारा गैरमजरूआ आम में बने आहर ,पोखर ,पैइन को गांव के ही राजेंद्र यादव द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने की लिखित शिकायत किया है।उन्होंने आवेदन में लिखा है कि वे राजस्व कर्मचारी के मिलीभगत से गैरमजरूआ आम जमीन पर निजी तालाब बना रखा है।उसमें वह निजी उपयोग करता है।अधिकांश जगहों पर दबंगई कर अतिक्रमण कर लिया है।जिससे गांव के ग्रामीण किसानों को खेती पटवन व अन्य कार्यो में काफी दिक्कतो को सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों द्वारा कहने पर झुठा मुकदमा में फंसाने की धमकी दिया जाता है।उन्होंने बताया कि सरकारी पैसों से तालाब ,आहर ,पैइन बनाया गया ताकि किसानों को खेतों में लगे फसल जल संचय होने के बाद अपने खेतों का पटवन करने में सहुलियत होगी, लेकिन एक व्यक्ति विशेष दंबई कर अतिक्रमण कर रखा है।जिससे किसानों को खेती कार्य में व्यवधान पैदा हो रही है।आवेदन देकर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया है। अंचलाधिकारी विनोद कुमार चौधरी ने बताया शिकायत मिली है जांच कराकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।