पटना (अनूप नारायण)
: अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने कोलकता में आयोजित मैत्री मैच सीरीज को अपने नाम कर लिया. 3 दिवसीय मैच में एसीए के सीनियर और जूनियर टीम अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम मैनेजर संदेश कुमार बताया की सीनियर टीम का नेतृत्व आकाश कुमार सिंह ने किया और तीनों मैच बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच जीत लिया वही तीनों मैच में एसीए के मैन ऑफ दी सीरीज सात्विक कुमार रहें वही बेस्ट बेट्मैन ऑफ सीरीज एमानुल हुड्डा,वही बॉलर ऑफ द सीरीज मो. नाजिश रहे. वही जूनियर एसीए टीम का देवांश के नेतृत्व में सीरीज जीतने में कामयाब रहे, साथ ही मैन ऑफ द सीरीज भी देवांश ने अपने नाम किया वही बेस्ट बॉलर प्रेम शर्मा रहे. एसीए के निदेशक राहुल कुमार और विश्वजीत ने पूरी कोचिंग टीम को बधाई दी. वही इस अवसर पर एसीए के मीडिया सलाहकार चंदन राज भी मौजूद रहे.
Social Plugin