सिमुलतला : जारी है बीच सड़क पर ट्रकों को रोक नजराना वसूलने का रिवाज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 6 सितंबर 2018

सिमुलतला : जारी है बीच सड़क पर ट्रकों को रोक नजराना वसूलने का रिवाज

[सिमुलतला | गणेश कुमार सिंह] Edited by- Abhishek Kumar Jha.

एक तरफ जहाँ मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार एवं अपराधमुक्त समाज की परिकल्पना करती है, वहीं दूसरी ओर सिमुलतला थाना के गेट पर ही अपने हाथों पर वजन रख नजराना वसूलने का सिलसिला जारी है।
विगत दिनों, सिमुलतला थाना के निकट इस प्रकार का एक वाकया सामने आया, जिसमें सिमुलतला थाना के मेन गेट के सामने ही थाने के एक चौकीदार द्वारा पैसे वसूलने के लिए दो ट्रैकों को रोका गया था। जैसे ही इस पर मीडिया कर्मियों की नज़र पड़ी, इस वाक्या को कैमरे में कैद करने की कोशिश किया लेकिन तबतक चौकीदार की नज़र भी मीडिया के कैमरे पर पड़ गयी, लिहाजा वो बिना पैसे लिए ही ट्रक को आगे जाने दिया गया।
बता दें कि, आये दिन स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों से नजराना वसूलने की बात सामने आती रहती है।  जिस पर न तो कभी पुलिस के वरीय अधिकारी गंभीर दिखते हैं और न ही सरकार के अन्य मुलाजिम।
खैर, मामला जो भी हो, सड़कों पर चलने वाले मालवाहकों से नजराना वसूलने की इस कवायद ने सरकार के उक्त परिकल्पना को शर्मसार कर दिया है, इसके बावजूद भी इस संदर्भ में स्थानीय प्रशासन की गतिविधियाँ मौन हैं।

Post Top Ad -