जमुई (सुशान्त सिन्हा) : आदर्श ग्राम बटिया में मंगलवार को सांसद चिराग पासवान के संसदीय विकाश सहयोगी पुष्कर प्रसून (स्वनीति, नई दिल्ली) एवं सांसद द्वारा चयनित स्वतन्त्र संस्था ग्रीन सेवर एंड वेलफेयर के निर्देशन में स्वास्थ विभाग के सौजन्य से स्वास्थ शिविर एवं दवा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में एड्स, मलेरिया, कुष्ठ, विडाल की जाँच की गई। साथ ही बुखार, खासी एवं आयरन की भी जांच की गई और दावा वितरण किया गया।
कुल 150 लोगो की स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें 50 से अधिक लोगो को शिविर में ही दवा दिया गया। इसके अलावा सरकार की अन्य स्वास्थ सेवायों का लाभ लेने हेतु जागरूक भी किया गया।
डेंगू, मलेरिया एवं अन्य बीमारी जो बरसात में बढ़ जाती है, उसके रोकथाम पर भी लोगों को जागरूक किया गया ताकि इन सभी बीमारियो को बढ़ने से रोका जा सके।
मौके पर स्वास्थ्य विभाग से 7 सदस्यीय टीम उपस्थित थी, जिसमे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. परमानंद यादव, कुष्ठ तकनीशियन रंजीत कुमार यादव, एएनएम जोरा अब्राहम, विभा कुमारी , बंटी कुमार एवं सुनील पासवान उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान मुखिया प्रतिनिधि संतोष पासवान, युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप पासवान, पंचायत अध्यक्ष राकेश पासवान एवं प्रखंड सचिव संतोष पासवान मौजूद थे।
यह स्वास्थ्य शिविर पुनः 7 सितम्बर, शुक्रवार को बटिया आदर्श ग्राम में लगाया जायेगा।