ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : प्रशासनिक व्यवस्था की मांग को लेकर सरपंचों का महाधरना प्रदर्शन 25 को


[सिमुलतला | गणेश कुमार सिंह]

ग्राम कचहरी में चौकीदार की प्रतिनियुक्ति तथा मानदेय भुगतान एवं प्रशासनिक व्यवस्था की मांग के लिए सरपंचो द्वारा 25 सितम्बर को  झाझा  सरपंच प्रखंड संघ अध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद की अध्यक्षता में महाधरना प्रदर्शन करेगी। पंचायत राज कानौदी के सरपंच से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी में अभिवर्तमान में 39 धाराओं का निबटारा किया जाता है, जो गरीबों को सस्ता एवं सुलभ में न्याय मिलता है, लेकिन फिर भी सरकार की नजर ग्रामकचहरी को बोना बना दिया है। अभी बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय में निगरानी की व्यवस्था हो ताकि वार्ड सचिव तथा कमिटी के निर्णय सरपंच कर सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ