[News Desk | अभिषेक कुमार झा]
पटना के पाटलिपुत्र काॅम्प्लेक्स में 15-16 सितम्बर को आयोजित होने वाले इस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2018 में भाग लेने के लिए जमुई जिले से पांच होनहार खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
आयोजित होने वाले एथलेटिक्स में चयनित होने वाले अंडर 14 में जमुई के रौशन कुमार का 100 मीटर तथा लोंग जंप, विजय कुमार का 600 मीटर की दौड़ , शॉट पुट के लिए अमन मिश्रा तथा विशाल कुमार राम का जबकि अंडर 16 में लौंग जम्प, पेन्थलाॅन के लिए जमुई से पुरुषोत्तम कुमार का चयन किया गया है। पटना के पाटलिपुत्र काॅम्प्लेक्स में उक्त पांचों खिलाड़ी जमुई का प्रतिनिधित्व कर अपने खेल का जौहर दिखाएंगे।
उक्त आशय की जानकारी जमुई रग्बी फुटबॉल- एसोसिएशन के सचिव हरेराम सिंह ने दी।
इधर, पांच खिलाड़ियों के चयन पर एसोसिएशन के सदस्यों तथा सैंकडों खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है। एसोसिएशन के सदस्यों ने चयनित उक्त पांचों प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए उम्मीद जताई की हमेशा की तरह इस बार भी ये खिलाड़ी जमुई को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करेंगे ।