BPSC की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 4257 चयनित

 पटना(सुमित बर्णवाल) : बिहार बीपीएससी ने शुक्रवार शाम 4 बजे 63 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. इस प्रारंभिक परीक्षा में कुल मिलाकर 4257 विद्यार्थियों का चयन किया गया.

परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 1 जुलाई को कुल 355 सीटों से परीक्षा ली गई थी. इस बार BPSC की PT परीक्षा के छह सवालों को लेकर विवाद चल रहा था. इनके गलत जवाब को लेकर कई छात्रों ने BPSC की आंसर शीट पर सवाल भी उठाए थे.

हर साल बीपीएससी की परीक्षा में लाखों कैंडिडेट हिस्सा लेते हैं. बिहार उन गिने चुने राज्यों में से है जहां की राज्यस्तरीय सिविल सर्विस परीक्षा में दूसरे राज्यों के कैंडिडेट भी हिस्सा ले सकते हैं. 

बिहार लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा की तारीख जल्द घोषित करेगी. बीपीएससी की देरी के कारण कई वर्षों की लंबित परीक्षा साझा आयोजित कराई जा रही है. इसको लेकर भी छात्रों में नाराजगी देखी गयी
परिणाम देखने के लिए कैंडिडेट BPSC की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर लॉग ऑन कर सकते हैं.  

Promo

Header Ads