[गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा]
गिद्धौर स्थित महाराजा चन्द्रचूड़ विद्यामंदिर से मंगलवार को छात्र-छात्राओं का दल परिभ्रमण के लिए मंदार हिल रवाना हुए। परिभ्रमण पर गये छात्र-छात्राओं के वाहन को विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मो.मंजूर आलम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय के वरीय शिक्षक मंटुन प्रसाद एवं कृष्णकांत झा के नेतृत्व में टूर पर गये विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को बौंसी स्थित मंदार हिल का नजारा देखने को मिला।
वहीं मौजूद विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मो.मंजूर आलम ने कहा कि सरकार के इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों का बौद्धिक एवं मानसिक विकास करना होता है। इसके साथ ही बच्चों को मनोरंजन का भी अवसर मिलता है। परिभ्रमण पर जा रहे बच्चों का हौसला आफजाई करते हुए विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कान्त झा ने सरकार के परिभ्रमण के मकसद को पूरा-पूरा लाभ लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि, परिभ्रमण के लिए मंदार हिल का चयन वहां की ऐतिहासिकता व पर्वतों के बीच स्वच्छ वातावरण व सुंदरता को लेकर किया गया। बच्चे मंदार पर्वत के साथ वहां के अलौकिक नजारे को देख सके।
मौके पर विद्यालय प्राचार्य मो.मंजूर आलम, वरीयत शिक्षक मंटुन प्रसाद, कृष्ण कान्त झा, मनोज यादव के अलावे दर्जनों छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। वहीं, मंदार हिल की ओर रवाना हो रहे उक्त विद्यालय के बच्चों में भी परिभ्रमण को लेकर काफी उत्साह देखा गया।