ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : आरक्षण के विरोध में सड़क जाम, छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन ठप

[अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह] Edited by -Abhishek Kumar Jha
आरक्षण एवं एस सी एक्ट के विरोध में पूर्ण भारत बंद के आह्वान पर गुरूवार को अहले सुबह अलीगंज प्रखंड महना गांव के युवाओं व आस पास के ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम कर दिया गया। जिससे वाहनों का परिचालन दिनभर बाधित रहा। प्रखंड के सभी निजी विद्यालय व दुकानें भी लगभग बंद देखी गई।वाहनों के परिचालन से आम यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

बता दें कि एससी-एसटी अत्याचार अधिनियम को लेकर लाए गये अध्यादेश के खिलाफ स्वर्ण समुदाय ने भारत बंद का आह्वान किया था। लिहाजा बंद का असर पूरी तरह प्रखंड के अलीगंज बाजार ,मिर्जागंज,चंद्रदीप आदि जगहों के बाजार की दुकानें व वाहनों का परिचालन ठप के रूप में दिखा।