जमुई : मेडिकल काॅलेज को लेकर नागरिक मंच ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 6 सितंबर 2018

जमुई : मेडिकल काॅलेज को लेकर नागरिक मंच ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

[gidhaur.com | जिला संवाददाता]

नागरिक मंच जमुई की ओर से स्थानीय जमुई कचहरी चौक के नजदीक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर मूर्ति स्थल पर आयोजित महाधरना के माध्यम से जमुई प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल जमुई के खैरा प्रखंड के सुदूर क्षेत्र बेला में स्थल चयन किये जाने को लेकर जिलाधिकारी को नागरिक मंच जमुई द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जिलाधिकारी को विशेष रूप से अवगत कराया गया कि बेला का यह इलाका पूरी तरह उग्रवाद प्रभावित है, जहां आसपास के इलाकों में एक दर्जन से भी अधिक उग्रवादी घटनाएं हुई है जिसमें 7 मजदूरों का अपहरण, पुलिस वाले की हत्या, खैरा प्रखंड कार्यालय पर आगजनी, सरकारी भवन को उड़ाने, डीएम एवं एस पी पर हमला जैसी कई घटना शामिल है, ऐसे में मेडिकल कॉलेज का पूरा भविष्य और उपयोगिता ही खतरे में पड़ जाएगी. साथ ही यहां इलाज कराने वाले मरीज और उनके परिजन तथा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर, कर्मी तथा पढ़ने वाले एमबीबीएस के देश-विदेश के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर संकट उत्पन्न हो सकता है। 

जमुई  नागरिक मंच के सदस्यों ने जिलाधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन पूर्वक कहा कि मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल को जमुई मुख्यालय के करीब सुरक्षित सुगम पहुंच वाले इलाके में स्थल चयन कर बनाया जाए ताकि इसका लाभ आम गरीबों को मिल सके तथा इस मेडिकल कॉलेज में ट्रेन तथा पैसेंजर वाहन से निर्वाह कम खर्च में पहुंचा सके ऐसी कई भूमि मुख्यालय के करीब उपलब्ध है। जिनमें जिलाधिकारी कार्यालय से महज एक से चार किलोमीटर पर अवस्थित सिकरिया के नजदीक सोनपे गारो नवादा का स्थल सबसे उपयुक्त है।

Post Top Ad -