[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा पंचायत स्थित बाल श्रमिक विशेष विद्यालय तारडीह एवं रतनपुर पंचायत के बाल श्रमिक विशेष विद्यालय सोहजाना कुम्हार टोला में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री कौशलेंद्र के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने बच्चों से कई सवाल भी पूछे जिसका उत्तर बच्चों ने दिया। बच्चों के जवाब से बीईओ संतुष्ट नजर आए। तत्पश्चात बीईओ ने मध्यान भोजन से संबंधित जानकारी भी बच्चों एवं शिक्षक गण से लिया, जिसपर जवाब देते हुए बच्चों ने कहा कि बीईओ सर यहां 4 माह से अधिक हो गया लेकिन अभी तक हम बच्चों को मीड डे मील नहीं मिल पाया। बच्चों के इस वाणी को सुनने के उपरांत बीईओ ने यह आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द मध्याह्न भोजन शुरू कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के शिक्षक रंजन कुमार, भीमराज, सहायक रोहित मांझी, सेविका आशा देवी एवं उषा देवी उपस्थित थी।