जमुई के विवेक को मिला अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड, पटना में हुए सम्मानित

[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]

कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों...
उक्त कहावत को चरितार्थ करने वाले पर्यावरण संरक्षण के लिये मुहिम चला रहे हैं साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई मंच का नेतृत्व कर रहे विवेक कुमार को  पटना में अंतरराष्ट्रीय संस्थागत संगठन द्वारा नेतृत्व करने वालो युवाओं में बेस्ट भारत लीडरशिप अवार्ड 2018 अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह कार्यक्रम संस्था द्वारा भारत लीडरशिप फेस्टिवल द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें देश के 17 राज्यों विशिष्ट कार्यों में योगदान दे रहे हैं युवाओं को अवार्ड दिया गया। उक्त अवार्ड कार्यक्रम में बिहार के  पर्यटन मंत्री श्री प्रमोद कुमार, एमएलसी श्री सूर्य नंदन कुशवाहा, राजद एवं हम पार्टी के सहित कई राजनीतिक दल राष्ट्रीय सचिव, यूनाइटेड नेशन्स डेवेलपमेन्ट प्रोग्राम के पर्यवारण पदाधिकारी, दीपक कुमार, गैंग ऑफ बासेपुर के एक्टर सत्यम आनंद आदि कई रोल मॉडल की उपस्तिथि में अवार्ड दिया गया।

विवेक कुमार द्वारा जमुई जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए कुशल नेतृत्व किया जाता है। विवेक कुमार द्वारा जिला जल स्वच्छता समिति जमुई में डाटा इंट्री ऑपरेटर पद पर कार्यरत है। आज के युग में लोगों द्वारा बैनर एवं संस्था बनाकर रुपया कमाने की होड़ मची हो ऐसे में बगैर किसी आर्थिक सहयोग से इनके द्वारा किया गया प्रयास ना केवल जमुई में बल्कि देशभर में एक मिशाल पेश किया गया है।

विवेक कुमार द्वारा 10 जनवरी 2016 से साइकिल यात्रा एक विचार, कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें युवाओं की टोली के द्वारा प्रति रविवार अपनी साइकिल लेकर किसी ग्राम टोला तक का भ्रमण किया जाता है जिसमें लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक किया जाता है उसी ग्राम में लोगो को पौधरोपण के लिए प्रेरित करने को उद्देश्य से गांव में 30-40 पौधे निःशुल्क लगाए जाते हैं। यह सभी खर्च का वाहन सभी सदस्य बराबर-बराबर करते है । उनके द्वारा अब तक लगभग 200 गांव में 5000 पौधे लगाए गए हैं उनके प्रयास से लोगों में इतना असर पड़ा है कि लोगो द्वारा बड़े पैमाने पर या कोई भी कार्यक्रम में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन जरूर करते हैं। विवेक कुमार द्वारा बताया गया कि इस अवॉर्ड कार्यक्रम के दौरान जब लोगों के समक्ष  अपने मुहिम की बारे में चर्चा की गई तो लोगों को जीरो बैलेंस पर यह कार्यक्रम आयोजन काफी पसंद किया गया। 

विवेक कुमार को इस मुहिम के लिए अब तक बिहार एक्सीलेंसी अवार्ड, ग्रीन मैन ऑफ बिहार, साइकिल मेन ऑफ बिहार, पर्यावरण दूत, सोशल हीरो, नई उड़ान अवार्ड सहित 2017 में जागृति यात्रा कर देश भर के ऐतिहासिक जगहों का घूमने का मौका मिला आगामी माह नवंबर में इंटरनेशनल यूथ संगठन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल यूथ समिट 2018 कार्यक्रम के लिए भी इन्हें युवाओं से आमंत्रित किया गया है।

बिहार लीडरशिप अवार्ड पाने पर साइकिल यात्रा एक विचार जमुई के सदस्य हरेराम कुमार, संदीप कुमार रंजन, विनय कुमार, रणधीर कुमार, आकाश कुमार ठाकुर, रोशन कुमार, मंटू कुमार, सचिराज पद्माकर, अजीत कुमार विपिन कुमार जमुई के विवेक कुमार सिन्हा, सत्यम कुमार, चंद्रदेव सिंह,रवि सिंह, राणा प्रताप, विकास कुमार आदि ने बधाई दी है।



Promo

Header Ads