गिद्धौर : नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित, लाभान्वित हुए ग्रामीण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 23 सितंबर 2018

गिद्धौर : नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित, लाभान्वित हुए ग्रामीण

 गिद्धौर (गुड्डू बर्नवाल) : गिद्धौर के पतसंडा पंचायत स्थित बाबा बूढ़ानाथ मंदिर परिसर के निकट आगनबाड़ी केंद्र में रविवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में महात्मा गांधी सेवा संस्थान, आसनसोल की ओर से डॉ. एन. आई. अंसारी ने नि:शुल्क आई विजन टेस्ट किया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने अपने आंखों की जांच करवाई।

डॉ. अंसारी के अनुसार, लोगों को मोतियाबिंद होना आम हो गया है लेकिन अगर समय रहते उसकी परख हो जाए तो अति उत्तम होता है। इससे बचने के लिए उन्होंने ये भी बताया कि लोगों को अपनी आंखे दिन में पांच से छह बार ठंडे पानी से जरूर धोना चाहिए।

उक्तशिविर में नेत्र जांच करवा कर मरीज संतुष्ट नजर आए और आयोजकों का धन्यवाद दिया।

Post Top Ad -