अर्जुन कपूर की फिल्म में बिहारी पत्रकार चंदन ने निभाई भूमिका - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 27 सितंबर 2018

अर्जुन कपूर की फिल्म में बिहारी पत्रकार चंदन ने निभाई भूमिका



पटना (अनूप नारायण)
: सही सोच और हमेशा रचनात्मक कार्य करने वाले चंदन राज, अर्जुन कपूर अभिनित फिल्म में एक भूमिका निभाते हुये नजर आयेंगे...फिल्म का नाम इंडिया मोस्ट वांटेड होगा| यह फिल्म 24 मई , 2019 को रीलीज होगी| बहुत ही बड़े बैनर फोक्स इंडिया द्वारा और निदेशक राम कुमार गुप्ता बनायी जा रही है.. इसमें अर्जुन कपूर आइ.बी. ऑफिसर बने हैं..वहीं चंदन राज ने बताया की इस फिल्म में कई रियल सीन बिहार के है, पटना में 10 दिनों को शूटिंग हुई , और कई स्थानीय कलाकरों को मौका मिला.. रही बात मेरी तो अचानक एक दिन एक करीबी मित्र बताया कि आपका सेलेक्शन हुआ है, एक छोटी सी भूमिका मिली है.. पहले तो मुझे विश्वास नहीं हुआ , फिर जब सेट पहुंचा तो जरूर अच्छा लगा , सभी लोग बेहद अच्छे स्वाभाव और मिलनसार थे.
काम कर काफी अच्छा लगा.. साथ कई स्थानीय लोगों को भी अलग अलग भूमिका मिली| ये देख बहुत अच्छा लगा की बिहार अब बदल चुका.. अब लोग यहां शूटिंग करने आ रहे हैं और यहां के लोगों को अवसर मिल रहा है.. आपको बता दें कि चंदन राज इसे पहले भी कई सीरियल में छोटी भूमिका निभाते आये हैं.. पेशे से पत्रकार चंदन राज सोशल मीडिया में हमेशा अपने सकारात्मक कार्यों के वजह से छाये रहते है.. मिली जानकारी के अनुसार कई बड़े प्रोजेक्ट्स में वह छोटी मगर अहम भूमिका निभा सकते है.. इसके पहले  गोलमाल है सब भाई गोलमाल है में अपने हास्य चुटकुले अंदाज के लिये प्रसिद्ध हुये थे.

Post Top Ad -