सेवा : लहलहाते धान के पौधे से चमक उठे किसानों के चेहरे - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 3 सितंबर 2018

सेवा : लहलहाते धान के पौधे से चमक उठे किसानों के चेहरे


[सेवा l शुभम् कुमार]
गिद्धौर प्रखण्ड अन्तर्गत आने वाले सेवा पंचायत में धानरोपण का कार्य लगभग पूरी तरह सम्पन्न होता दिख रहा है।


ज्ञात हो कि पिछले महीने अपेक्षा से कम बारिश होने के कारण, धान फसल उत्पादन से सेवा के किसानों कि उम्मीद टूटती दिख रही थी, धान के छोटे-छोटे पौधे पानी कि अभाव में सुख रहे थे. लेकिन अगस्त माह के अन्तिम सप्ताह में आसमान में उमड़ते बादल, इन्द्रदेव के आगमन कि संकेत दे चुके थे और फिर रूक-रूककर लगातार बारिश की फुहारों ने किसानों के चेहरे पर एक चमक बिखेर दी।  खेतों में पानी आने पर किसानों ने सर्वप्रथम धानरोपण कार्य को प्राथमिकता दी और लगभग 10 दिनों के अन्दर अब सेवा बहियार धान के छोटे-छोटे पौधे से लहलहाता दिख रहा है।

सरकारी व्यवस्था से उपेक्षित है किसान :-
पाठकों को बताते चलें कि, सेवा बहियार में बोरिंग का अभाव और पाईन कि समुचित व्यवस्था न होने के कारण यहाँ के किसानों कि उम्मीद पूरी तरह बारिश कि पानी पर टिकी होती है। किसानों के हित में बात करके कुर्सी पा लेने वाली सरकार और पंचायत प्रतिनिधि बाद मे ऐसे मुद्दे से दूर भागते नजर आते है। 
जरूरत है कि सरकार किसानों के हित मे कुछ करे, सेवा बहियार में पाईन कि व्यवस्था कि जाय, ताकि कम बारिश होने पर भी सेवा पंचायत के किसान पाईन के द्वारा खेतों तक पानी लाकर फसल उत्पादन कर समृद्ध और सशक्त बन सकें।

Post Top Ad