पटना : जन्माष्टमी के अवसर पर लायंस क्लब द्वारा किया गया निःशुल्क नेत्र जाँच

पटना (अनूप नारायण) : जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को लायंस क्लब पाटलिपुत्र आस्था के बैनर तले नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन संजीवनी आई हास्पीटल किदवई पुरी पटना में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार सिंह व चर्चित चिकित्सक डॉ. राणा एस. पी. सिंह के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर सैकड़ों मरीजों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं डॉ. राणा एस. पी. सिंह के द्वारा डायबिटीज की जांच की गई।

इस अवसर पर लायन रीता सिंह, राणा प्रेम शंकर, रविन्द्र, संजय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Promo

Header Ads