नवंबर में शुरू होगा मिस्टर एंड मिस इंडिया का ऑडिशन, जान लीजिये कैसे लेना है भाग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 19 सितंबर 2018

नवंबर में शुरू होगा मिस्टर एंड मिस इंडिया का ऑडिशन, जान लीजिये कैसे लेना है भाग



पटना (अनूप नारायण )
 :आव्या प्रोडक्शन के बैनर तले राष्ट्रीय स्तर पर मिस्टर एंड मिस इंडिया का प्रोग्राम कराया जा रहा है जो कि भारत के 90 शहरों में आयोजित किया जाएगा। इस प्रोग्राम के तहत फाइनल में चुने जाने वाले लड़के व लड़कियां मुंबई पहुंचेगे।


इस प्रोग्राम का ऑडिशन नवंबर में शुरू होगा जिसका शुल्क 1000 रुपया है। इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सभी वर्गों के लिए चालू कर दिया गया है। ऑडिशन का ड्रेस कोड लड़कों के लिए काला जीन्स व उजला टी शर्ट एवं लड़कियों के लिए काला जीन्स, टी शर्ट व हील्स जरूरी है। यह प्रोग्राम पांच राउंड में सम्पन्न होगा। प्रोग्राम में जीते हुए लड़के को गोल्डन क्राउन व जीते हुए लड़कियों को गोल्डन ब्राउन से सम्मानित किया जाएगा। विजेता को एक लाख 51 हजार नगद इनाम दिया जाएगा। जीते हुए विजेता को आव्या प्रोडक्शन के तहत बनने वाली फिल्मों में सीधा एंट्री है।

आपको बता दें कि आव्या प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर अनुज कुमार जो बहुत सारी फिल्में बना चुके है उनके प्रोडक्शन के तरफ से यह प्रोग्राम किया जा रहा है। इस प्रोग्राम के ऑर्गेनाइजर है अंतरिक्ष पांडेय व डायरेक्टर अंशिका सिंह व महिर पांडेय है।

इस प्रोग्राम में बॉलीवुड इंडस्ट्री के ढ़ेर सारे अभिनेता व अभिनेत्री शिरकत करने वाले हैं। समाजसेवी, गरीबों की मदद करने वाले युवा भाई अनुज हाल ही में केरल में बाढ़ पीड़ितों के बीच अपने फाउंडेशन के तरफ बहुत मदद किया। इनके समाजसेवा की चर्चा जगजाहिर है। ये गरीब गुरुवों की सेवा करने से कभी पीछे नहीं हटते है। समाज के सभी वर्गों के सुख दुख में ये हमेशा तैयार रहते है। उनके कार्यो के बदौलत लोग इन्हें अब गरीबों के मसीहा के नाम से पुकारने लगे हैं।

Post Top Ad -