[मांगोबंदर | शुभम् मिश्र ] Edited by - Abhishek Kumar Jha.
लोकसभा में पारित हुए अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) संशोधन विधेयक 2018 के विरोध में सवर्ण समाज के सैकड़ों लोगों द्वारा मांगोबंदर मुख्य बाज़ार पर खैरा-सोनो मुख्य मार्ग (एन.एच-333 ए) को जाम कर यातायात बाधित कर दिया गया।
युवाओं का जत्था ने केंद्र सरकार के विरुद्ध नारे लगाते हुए सड़क पर टायर जलाकर उक्त संशोधित विधेयक का विरोध किया। इस कारण यातायात बाधित रहने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस मौके पर उपस्थित प्रदर्शनकारी युवाओं ने एस.सी/एस.टी एक्ट को काला कानून बताते हुए कहा कि सवर्णों के साथ ज्यादती हो रही है। उन्होंने कहा कि इस एक्ट का दुरूपयोग करते हुए झूठे मुकदमों में निर्दोषों को फंसाया जा रहा है। सवर्ण समाज के सदस्यों ने अपनी मांगो को रखते हुए कहा कि इस एक्ट जैसे काला कानून को शीघ्र खत्म किया जाय। आरक्षण को जाति के बजाय आर्थिक आधार पर लागू किया जाय व दिल्ली में उक्त एक्ट के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ लगाए गये देशद्रोह का मुकदमा वापस लिया जाय।
Social Plugin