ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

मौरा : 8वीं कक्षा का छात्र हुआ धोखाधड़ी का शिकार, कार्यवाई की मांग

[मौरा | संजीवन कुमार सिंह]  Edited by -Abhishek Kumar Jha :-

गिद्धौर प्रखण्ड अंतर्गत मौरा पंचायत के महादलित समुदाय निवासी विवेक मांझी के पुत्र राहुल कुमार से धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, मौरा स्थित बिहार ग्रामीण बैंक के लघु शाखा के वी.सी.ए. धनराज यादव ने उक्त बालक के खाते में आए छात्रवृति की राशि अवैध रूप से निकाल ली।
मध्य विद्यालय मौरा में अध्ययनरत कक्षा -8 का छात्र राहुल कुमार ने अपना दुखडा सुनाते हुए बताया कि खाता संख्या 3409xxxxxx844 में आए छात्रवृत्ति राशि (₹ 2500 + ₹600) की निकासी लघु शाखा के वी.सी.ए. धनराज यादव द्वारा अवैध रूप से कर लिया गया। पैसे मांगे जाने पर जात-पाते का तर्क-वितर्क करते हुए देने से इंकार किया जा रहा है। बरगलाकर पहले उसके अंगूठे के निशान ले लिए गए, और राशि की निकासी कर ली।
उक्त मामले को लेकर गरीब परिवार से संबंध रखने वाला पीड़ित छात्र राहुल कुमार ने बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को लिखित सूचना देकर कार्यवाही की मांग की।
बता दें कि, धोखाधड़ी का शिकार हुआ छात्र राहुल कुमार ने लिखित आवेदन की प्रतिलिपि बिहार ग्रामीण बैंक के पतसंडा शाखा एवं गिद्धौर थाना को भी देकर वी.सी.ए. पर कार्यवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ