बिहार को पूर्वी क्षेत्र राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स की मेजबानी, 15-16 सितंबर को पटना में आयोजन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

बिहार को पूर्वी क्षेत्र राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स की मेजबानी, 15-16 सितंबर को पटना में आयोजन

 

पटना (अनूप नारायण) : 30वी पूर्वी क्षेत्र राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता की मेजबानी बिहार को मिली है। 15 और 16 सितंबर को राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में इसका आयोजन हो रहा है। इसी संदर्भ में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सलीम, प्रदेश उपाध्यक्ष  कृष्ण मोहन सिंह, सचिन,  लियाकत अली ने आयोजन से जुड़ी जानकारियां मीडिया को दी।

इसअवसर पर संघ के कोषाध्यक्ष शम्स ताहिर व संजय सिंह टेक्निकल डेलीगेट एएफआई के सोमनाथ मल्लिक व गोपाल घोष भी उपस्थित थे। संघ के उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूर्वी क्षेत्र के 13 राज्यों में से 10 राज्यों के कुल 650 खिलाड़ी 50 टीम ऑफिशियल भाग लेने जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में लगभग 150 खेल स्पर्धा के कुल 450 पदक के लिए आपस में जोरदार स्पर्धा करेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन 15 सितंबर को संध्या 4 बजे बिहार सरकार के गन्ना मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद करेंगे तथा अनुराधा दिसवाल ओलंपियन विशिष्ट अतिथि होंगी। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कई समितियों का गठन भी संघ के द्वारा किया गया है।

Post Top Ad -