[सिमुलतला | गणेश कुमार सिंह]
मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत शुक्रवार को उच्च विद्यालय टेलवा बाजार के छात्र छात्राएं एक दिवसीय परिभ्रमण यात्रा पर राजगीर के लिए रवाना हुए। उक्त परिभरमण रथ को विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपनारायण यादव नें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र-छात्राओं को अनुशासित ढंग से ले जाने में विद्यालय के शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई । वहीं विद्यालय के प्राचार्य दीपनारायण यादव ने कहा कि परिभ्रमण पर जाने से बच्चों का मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। बच्चे राजगीर में प्राकृतिक वातावरण में ऐतिहासिक अध्ययन कर अपना ज्ञानवर्दधन करेंगे । बिहार सरकार के इस योजना का लाभ विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मिल रहा है।