[सिमुलतला | बीरेन्द्र कुमार/गणेश सिंह]
Edited by- Abhishek Kumar Jha
सिमुलतला चौक स्थित शिव मंदिर में सुबह-सुबह हर-हर महादेव और बम-बम भोले की गूंज सुनाई देना इस श्रावण माह में आम हो गया है। मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान होते रहने से श्रद्धालुओं का नियमित पहुँचने का क्रम बना रहता है।
बीते दिन मंदिर में स्थापित भगवान शिव के शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक किया गया। स्थानीय भक्तों की ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में शिवलिंग का दुग्धाभिषेक करने से भक्त सभी कष्ट से छुटकारा पाकर ईश्वरीय कृपा के पात्र बनते हैं।
इस बीच महिलाओं ने भजन- कीर्तन गाकर भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया। धार्मिक अनुष्ठान के समापन पर भगवान शिव की आरती उतारी गई तथा प्रसाद वितरित हुआ। भोले बाबा की जयजयकार से सिमुलतला चौक का वातावरण गुंजायमान रहा।