ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : पक्की सड़क से वंचित हैं नागवे के ग्रामीण, DM से उम्मीद

[सिमुलतला | बीरेन्द्र कुमार]

झाझा प्रखंड मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कनौदी पंचायत के वार्ड नंबर 12 के नागवे गांव आजादी के 72 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस गांव में आज तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो सका है।  ग्रामीणों का मानना है कि इस गांव में पक्की सड़क बनाने की बात तभी उठती है जब चुनाव का मौसम हो, लेकिन चुनाव के समाप्त होते ही इस गांव का पक्की सड़क बनाने की बात भी बंद हो जाती है। गांव के शंकर यादव संजय यादव, बबलू यादव, सीताराम तुरी, इंद्रदेव यादव, सुखदेव तुरी, राजू यादव, भुनेश्वर यादव आदि दर्जनों ग्रामीण कहते हैं कि सिर्फ वोट के समय नेता बड़े बड़े वादे करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद अपने वायदे से विमुख हो जाते है।
  गांव की आबादी 2500 भी अधिक है, इस कारण चुनावी माहौल में गांव की अहमियत बढ़ जाती है। ग्रामीण दुखी मन से कहते हैं, कई नेताओं से गांव में पक्की सड़क निर्माण का आश्वासन मिला लेकिन आज तक नहीं ले सका।
जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये को देखते हुए
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय से मीडिया के माध्यम से सड़क निर्माण हेतु गुहार लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ