अलीगंज : बारिश के बाद बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, लोगों ने की ब्लीचिंग छिड़काव की मांग

अलीगंज | चंद्रशेखर सिंह [Edited by : अभिषेक कुमार झा] :

प्रखंड के विभिन्न गांव में जलजमाव व गंदगी के कारण कई गांव में डायरिया का प्रकोप पनप रहा है। कई गांव में अभी भी लोग कुएँ का पानी पी रहे हैं। बारिश के पानी से डायरिया सहित कई संक्रामक बीमारियों होने की संभावना बढ़ जाती है। कई गांव में नालियो की जलजमाव बनी हुई है।

गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाने से लोगों को रात तो दुर दिन में भी मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाना पड़ता है। युवा शक्ति के प्रांतीय नेता शशिशेखर सिंह मुन्ना, लोजपा प्रखंड अधय्क्ष बखोरी पासवान, माकपा के अंचल सचिव कामरेड महेन्द्र यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्यामसुंदर सिंह ने बताया जलजाव होने से मलेरिया सहित कई संक्रामक बीमारियों का खतरा की आशंका हो जाती है। इसलिए गांव में बारिश के मौसम शुरुआती दौर में ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर गांव में डीडीटी व ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया जाता था।

लेकिन इस बार प्रखंड के किसी भी गांव ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव नही कराया गया है। लोगों ने जिला प्रशासन से ब्लीचिंग पाउडर व डीडीटी छिडकाव की मांग की है।

Promo

Header Ads