ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

मुम्बई : फ़िल्म रेड पंच नॉकडाउन का गीत रिकॉर्ड


[पटना]     ~अनूप नारायण
रेड काइट फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माणाधीन हिंदी फिल्म "रेड पंच नॉकडाउन" का रविवार को अंधरी स्थित लता मंगेशकर स्टूडियो में गीत रिकॉर्ड किया गया.
इस गीत को अक्षय उपाध्याय ने अपनी आवाज़ से काफ़ी कर्णप्रिय बना दिया है. अफ़रोज़ खान के संगीत निर्देशन में तैयार इस गीत को फ़िल्म में विलेन पर फिल्माया जाना है. इस गीत के साथ ही रविवार को फ़िल्म का म्यूजिक कंपलीट हुआ.
साथ ही क्रॉस फिंगर कास्टिंग एजेंसी ने फ़िल्म की करेक्टर आर्टिस्ट प्रेरणा को अनुबन्धित किया.