[चकाई| सुधीर कुमार]
रक्षा बंधन के अवसर पर रविवार को न्यू संत जेवियर हाई स्कूल की छात्राओं ने घोरमो स्थित सीआरपीएफ 215 /बी बटालियन के कमांडेंट सहित जवानों को कैंप में राखी बांधी। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट ब्रजेश कुमार ने कहा कि हम जवानों के लिए एक अविस्मरणीय पल है जिसे हम कभी भूल नहीं सकते। हमारे बहादुर जवान अपने घर- गांव से दूर देश सेवा में तत्पर है बावजूद भाई-बहन के इस त्योहार की कमी हम जवानों को नहीं खली। हमारी कलाइयां सूनी नहीं रही। यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा यह पर्व मात्र राखी बांध रक्षा का ही वचन नहीं देता बल्कि प्रेम, समर्पण, निष्ठा व संकल्प के जरिए हृदय को बांधने का भी वचन देता है। हमें अपनी सभ्यता व संस्कृति को अक्षुण बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। कमांडेंट ने छात्राओं से मन लगाकर पढ़ने की अपील की ताकि वे अपने गांव, क्षेत्र, जिला, राज्य के साथ- साथ देश का नाम रौशन कर सके।
Social Plugin