गिद्धौर : BDO के निर्देश पर MCV के मॉडल भवन में शुरू हुई पढ़ाई - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 14 अगस्त 2018

गिद्धौर : BDO के निर्देश पर MCV के मॉडल भवन में शुरू हुई पढ़ाई

गिद्धौर (सुशांत सिन्हा) : बीते गुरुवार (9 अगस्त) से +2 महाराज चंद्रचूड़ विद्यामंदिर ठीक पीछे नवनिर्मित मॉडल विद्यालय भवन में पठन-पाठन शुरू हो गया.
विदित हो कि प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पाण्डेय ने मंगलवार, 7 अगस्त को विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया था.
साथ ही विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मो. मंजूर आलम को विद्यालय में व्यवस्था दुरुस्त करते हुए 2 दिनों के भीतर नए बनाये गए मॉडल स्कूल भवन में बच्चों की पढ़ाई शुरू करवाने का भी निर्देश दिया था.
इसके पूर्व बीते माह, 28 जुलाई को प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल एवं जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने मॉडल स्कूल बिल्डिंग का निरीक्षण किया था एवं वहां की गतिविधियों को देखा था.
इन सब के मद्देनजर प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर मॉडल विद्यालय भवन में महाराज चंद्रचूड़ विद्यामंदिर के बच्चों की कक्षाएं शुरू कर दी गईं.
नए भवन में पठन-पाठन संचालित होने से बच्चे भी काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं.

Post Top Ad -