बेगुसराय : कलाकारों ने अटल जी व भोले बाबा पर गीत की दी प्रस्तुति



[बछवाड़ा/बेगुसराय]        ~अनूप नारायण
चर्चित कलाकारों ने देर रात तक कांवड़ियों का भरपूर मनोरंजन किया। मुम्बई से आये देवानंद झा, पटना से आये भजन गायक सत्येंद्र कुमार संगीत, लोक गायिका वंदना सिंह, कोलकत्ता से आई अंजना इस्सर, जनपद के शिवेश मिश्रा ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा निवेदित करते हुए उनपर कई गीत गाये । वही भोला बाबा पर बनी गीतों की प्रस्तुति कर कावरियों को आगे की यात्रा संकल्प के साथ करने का हौसला भड़ा । बखरी के राहुल कुमार ने भोले शंकर का रूप धारण कर अपनी अलग प्रस्तुति दी ।



 दोपहर के 2 बजे से पूरी रात कावरियों की भीड़ से झमटिया गंगा धाम का पूरा इलाका भोले के जय घोष से गूंजता रहा । घाट पर एसडीओ डॉ निशांत, एसडीपीओ आनंद भारती, अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी, थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, बीडीओ बिमल कुमार समेत दर्जनों अधिकारी और पुलिस बल के जवान कावरिया सेवा में लगे रहे । वही आर्मी हेल्थ क्लब, ग्राम रक्षा दल, झमटिया, नारेपुर, सुरो, रानी के लोग बम की सेवा में घाट पर लगे थे । जबकि झमटिया गंगा धाम से थानेश्वर स्थान पैदल मार्ग में जिले की सीमा रसीदपुर तक सभी किनारे के गांव वालों ने एन एक 28 के किनारे लाइटिंग, पानी, चाय, लस्सी आदि की व्यवस्था देने का काम किया।



Promo

Header Ads