चकाई : मुंगेर यूनिवर्सिटी की टीम ने किया फाल्गुनी यादव कॉलेज का निरीक्षण


चकाई (सुधीर कुमार) : शनिवार को मुंगेर यूनिवर्सिटी से पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने चकाई स्थित फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय का निरीक्षण किया। टीम में शामिल डीएसडब्ल्यू डॉ. कमल किशोर सिन्हा, नोडल पदाधिकारी डॉ. अमन कुमार एवं कॉलेज निरीक्षक भवेश चन्द्र पांडेय महाविद्यालय पहुंचे।


इस अवसर पर डिग्री कॉलेज के प्रार्चाय डॉ. रविशंकर यादव के नेतृत्व में छात्राओं एवं कॉलेज कर्मियों ने बुके भेंट कर स्वागत किया। निरीक्षण टीम ने वर्ग कक्ष, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कॉमन रूम, पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था, चहारदीवारी, खेल मैदान का जायजा लिया। इसके बाद प्राचार्य से नामांकन की जानकारी ली एवं वर्ग कक्षा जाकर छात्र-छात्राओं से कक्षा संचालन की जानकारी ली।


इस दौरान टीम ने प्राचार्य से नए शौचालय बनाने के लिए यूनिवर्सिटी को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद सदस्यों ने बताया कि कॉलेज में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है। यहां पर जल्द ही एमए, एमबीए, एमसीए व अन्य पाठ्यक्रम की पढ़ाई प्रारंभ कराने के लिए प्रयास किया जाएगा। कॉलेज में वाई-फाई सुविधा की बाबत पूछे जाने पर टीम ने बताया कि इस ओर प्रयास जारी है।


मौके पर कॉलेज के पूर्व प्रार्चाय प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. नारायण राम, पूर्व जिला पार्षद जानकी यादव, प्रो. चन्द्रशेखर पंडित, प्रो. महेन्द्र राय, प्रो. विजय सिन्हा, प्रो. शरदेन्दु शेखर, प्रो. कृष्णनंदन वर्मा, जनार्दन यादव, नुनधन शर्मा, कल्पना कुमारी, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।

Promo

Header Ads