छपरा :अश्लील गीत गाने और रिकार्डिंग करने पर हुई स्थानीय लोक गायक की पिटाई

[छपरा]     ~अनूप नारायण : 
बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर चौके के पूरब रविवार की रात एक भोजपुरिया लोक गायक व जलालपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी ओमप्रकाश गुप्ता की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। इस मामले को ले पीड़ित गायक कलाकार बनियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें गांव के तीन युवकों को नामजद किया है। 
जिस दर्ज प्राथमिकी में जलालपुर थाना के मानपुर गांव निवासी भोजपुरी व्यास ओमप्रकाश अमृत द्वारा बताया गया है कि रविवार की रात केसरी बाजार स्टूडियो में गाना कंपोज करवाकर आ रहा था कि बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर चौक से पूर्व गांव के हरेराम प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद तथा सोमनाथ कुमार बाइक से रोक लिए और मारपीट कर जख्मी कर दिया।

बंदूक भिड़ा कर पॉकेट से 26 हजार रुपये निकाल लिए जाने की बात भी बताई गई है। वहीं गांव के लोगों का आरोप है कि उक्त व्यास अश्लील गाना गाता है। गांव के लोगों द्वारा मना किया जा रहा था। इस मामले में व्यास द्वारा झूठा आरोप लगाया गया है।

Promo

Header Ads