[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]
पत्रकार हितों के लिये पूरे भारत में संघर्षरत एकमात्र संस्था ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आइरा) की ओर से आगामी 15 अगस्त को जमुई के सतगामा स्थित रीचलूक प्ले स्कूल में पत्रकार सम्मेलन संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।
जानकारी देते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष सह प्रमंडलीय महासचिव विभूति भूषण ने बताया कि इस सम्मेलन में "कैसे लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून" विषय को लेकर चर्चा किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सुमन मिश्रा, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, प्रदेश महासचिव विष्णु गुप्ता, प्रदेश महासचिव नीरव समदर्शी, दीपक सिंह प्रदेश मंत्री कमलेश सिंह , अनिल पांडे समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी व संगठन से जुड़े सदस्य तथा विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष भी भाग लेंगे।
इस पत्रकार सम्मेलन के दौरान पत्रकारों के हितों की रक्षा हेतु एकजुटता का संकल्प भी लिया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर व्यापक पैमाने पर तैयारी किया जा रहा है, और संगठन से जुड़े सभी सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन रात एक कर जुटे हुए हैं।
पाठकों को बता दें, ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोशिएशन (आइरा) का मुख्य उद्देश्य पत्रकार और जनसरोकार से जुड़े जंगनुमा समस्या का त्वरित निदान किया जाना है।