Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : 5 से 9 अगस्त तक चलेगा पोलियो कार्यक्रम, स्वास्थ्यकर्मियों ने निकाली रैली

[चकाई |सुधीर कुमार] : गुरूवार को स्थानीय रेफरल अस्पताल परिसर से  पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को रेफरल प्रभारी डॉ. रमेश प्रसाद, प्रबंधक रमेश पांडेय ने  रैली को रवाना किया। आगामी 05 अगस्त से शुरू हो रहे पोलियो कार्यक्रम की सफलता के लिए आशा,एमएम सभी स्वास्थ्यकर्मचारियों ने जनजागरूकता रैली निकाली। रैली में दर्जनों कर्मी  सम्मिलित हुए। पोलियो ड्राप पिलाएं हर बार, हर बार दो बूंद जिंदगी की आदि नारे लगाते चल रहे थे। रेफरल प्रभारी डॉ. रमेश प्रसाद  ने बताया कि पांच दिवसीय पल्स पोलियो का अभियान 5 अगस्त  से 9 अगस्त  तक चलेगा। जिसमें घर-घर जाकर प्रखंड के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 180 टीम एवं 10 सब डिपो बनाया गया है।कार्य की निगरानी के लिए प्रखंड में 45 सुपरवाइजर रखा गया है। मौके पर कुणाल नायक, विभूति सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ