Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : सड़क में हैं बड़े-बड़े गडढे, परेशान राहगीरों ने PWD मंत्री से की मरम्मत की मांग

   [अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]

एनएच निर्माण में करोड़ों खर्च करने वाली मौजूदा सरकार, गांव में सड़क निर्माण को लेकर लापरवाही बरत रहा है।
इसका ताजा तरीन उदाहरण प्रखंड के बहछा मोड़ से मैनाचातर गांव की ओर गई सड़क की हालत से देखा जा सकता है। उक्त सड़क में बड़े- बड़े गडढे हो गए हैं, जिससे वाहनों के साथ -साथ राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
समाजसेवी योगीराज सिंह, सुबोध सिंह, कुमार मृगेन्द्र ने बताया कि बारिश के मौसम में इस सड़क में दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। इन दिनों सड़क में बड़े-बड़े गडडे हो गये हैं, जिसमें बारिश का पानी जम जाने के कारण वाहन चालक को पता नही चल पाता और दुर्घटना का शिकार हो जा रहें हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के जर्जर हो जाने से राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शाम होने के बाद लोगों के बीमार होने पर इलाज कराने के लिए एमबुलेंस भी नही जाना चाहता है। इन दिनों बारिश की पानी जमाव होने से राहगीरो के साथ- साथ वाहन चालक भी परेशान है। इसी सड़क में दर्जनो लोग जख्मी हो चुके हैं। लोगों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को लिखित आवेदन देकर सड़क मरम्मत कराने की मांग किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ