[अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह] :-
शनिवार को प्रखंड स्थित पीएचसी के सभा भवन में अलीगंज बाजार के दुकानदारों व फुटकर सब्जी विक्रेताओं के साथ बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. शमसीर मलिक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अलीगंज बाजार स्थित नवादा- सिकंदरा मुख्य मार्ग सड़क किनारे दुकानदारों एवं फुटकर विक्रेताओं को सोमवार तक अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे सब्जी दुकान व फुटकर विक्रेताओ के द्वारा ठेला लगा दिये जाने से बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है। श्रावनी मेला की शुरुआत हो गया है, जिससे सैकड़ों काँवरिया की गाड़ी प्रति दिन इसी रास्ते बाबा नगरी देवघर जाते हैं। बैठक में सभी लोगों ने अतिक्रमणकारियों से सोमवार तक मुख्य मार्ग से अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया गया।
थाना प्रभारी बबलु कुमार ने कहा कि स्वेच्छा से सभी अतिक्रमण हटा लें नही तो जेसीबी लगाकर हटाया जाएगा।
मौके पर अवर निरीक्षक ओमकार नाथ सिंह,सिद्धेशवर प्रसाद,डा बी के राय,बाईपी सुमन ,मनोज मेहता,पोषण सिंह,बखोरी पासवान,योगन यादव सहित बड़ी संख्या में दुकानदार व गणमान्य लोग मौजूद थे।
थाना प्रभारी बबलु कुमार ने कहा कि स्वेच्छा से सभी अतिक्रमण हटा लें नही तो जेसीबी लगाकर हटाया जाएगा।
मौके पर अवर निरीक्षक ओमकार नाथ सिंह,सिद्धेशवर प्रसाद,डा बी के राय,बाईपी सुमन ,मनोज मेहता,पोषण सिंह,बखोरी पासवान,योगन यादव सहित बड़ी संख्या में दुकानदार व गणमान्य लोग मौजूद थे।
Social Plugin