रतनपुर/गिद्धौर (सुशान्त सिन्हा) : शनिवार को जमुई सांसद चिराग पासवान गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत पहुंचे। जहाँ उन्होंने दिवंगत छात्र हरिओम के परिजनों से मुलाकात की।
विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही क्रिकेट खेलने के दौरान हुए आपसी विवाद में मारपीट के बाद हरिओम की मृत्यु हो गई।
सांसद चिराग के हरिओम के घर पहुँचते ही हरिओम की माँ फफक कर रो पड़ीं और न्याय की मांग की। जिस पर सांसद ने उन्हें सांत्वना देते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। चिराग ने तत्क्षण ही जमुई एसपी से दूरभाष पर बात कर हरिओम मामले में उचित करवाई करने का आग्रह किया।
इस रतनपुर मुखिया राजेश सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान, लोजपा आईटी सेल के जिलाध्यक्ष सह तारापुर विधानसभा प्रभारी ई. निर्भय सिंह, युवा लोजपा के जमुई जिलाध्यक्ष राष्ट्रदीप सिंह, लोजपा के प्रदेश महासचिव रविशंकर पासवान, लोजपा आईटी सेल के जिला मीडिया प्रभारी गौरव कुमार, लोजपा आईटी सेल के जिला महासचिव मिथलेश पासवान सहित कई एनडीए कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
Social Plugin