जमुई : लोजपा आईटी सेल की बैठक एवं तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 14 जुलाई 2018

जमुई : लोजपा आईटी सेल की बैठक एवं तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

जमुई (सुशान्त सिन्हा) : शनिवार को जमुई संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आये लोजपा आईटी सेल की विशेष टीम का जमुई स्थित जिला लोजपा कार्यालय में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक एवं तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस बैठक का मूल उद्देश्य सभी पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा तथा तकनीकी प्रशिक्षण देना था.

उक्त बैठक में जिला, प्रखंड, पंचायत स्तरीय सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया तथा अपने कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया. बैठक एवं तकनीकी प्रशिक्षण की अध्यक्षता लोजपा आईटी सेल पटना के जिलाध्यक्ष सह जमुई लोकसभा प्रभारी मयंक मौली ने किया. इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनावों में बूथ तक पहुंच बनाने के निर्देश दिए.

इस अवसर पर लोजपा आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश रौशन ने विडियो कान्फ्रेंस के जरिए हिस्सा लिया तथा जमुई जिला लोजपा आईटी सेल के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को संबोधित किया एवं संवाद स्थापित किया. उन्होंने पदाधिकारियों को विशेषकर कोई भी कोताही न बरतने तथा जमुई सांसद चिराग पासवान को आगामी लोकसभा चुनावों में पूर्व की अपेक्षा दोगुनी मतसंख्या से लोकसभा भेजने का प्रण दिलवाया.
लोजपा आईटी सेल जमुई में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए गौरव कुमार को पदोन्नति प्रदान की गई तथा उन्हें लोजपा आई.टी सेल जमुई का जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया. गौरव को मानोनयन पत्र लोजपा आईटी सेल के जमुई जिलाध्यक्ष सह तारापुर विधानसभा प्रभारी ई. निर्भय सिंह एवं लोजपा आईटी सेल पटना के जिलाध्यक्ष सह जमुई लोकसभा प्रभारी मयंक मौली ने संयुक्त रूप से सौंपा और उन्हें सम्मानित किया.

इस अवसर पर आयोजित तकनीकी प्रशिक्षण के दौरान जिले भर से आए पदाधिकारियों को लोजपा आईटी सेल की आधिकारिक वेबसाइट के बारे में विशेष जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही वेबसाइट के माध्यम से युवाओं को अधिक से अधिक मात्रा में स्पाट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से जोड़ने के लिए निर्देश दिए गए. संगठन विस्तार को अंजाम देते हुए लोजपा आई.टी सेल परिवार में शामिल हुए सदस्यों को मानोनय पत्र सौंपे गए तथा उनका स्वागत किया गया.
कार्यक्रम में लोजपा आईटी सेल के जमुई जिलाध्यक्ष सह तारापुर विधानसभा के प्रभारी ई.निर्भय सिंह, लोजपा आईटी सेल के प्रदेश मीडिया प्रभारी रजनीकांत सिंह, लोजपा आईटी सेल पटना के महासचिव एवं सचिव अभिषेक सिंह एवं रामकृष्ण सिंह तथा वैशाली जिला अध्यक्ष एवं महासचिव कुनाल सिंह एवं गुरूद्वार सिंह मौजूद रहे.

मौके पर मौजूद नेता-कार्यकर्ताओं ने ने एक स्वर में माननीय सांसद श्री चिराग पासवान जी के विजयरथ के शंखनाद की शुरुआत की.

Post Top Ad