उफ़! अपने बर्थडे पर सुपर स्टार पवन सिंह को मिस करती रह गईं भोजपुरी एक्ट्रेस ख्‍याति - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 14 July 2018

उफ़! अपने बर्थडे पर सुपर स्टार पवन सिंह को मिस करती रह गईं भोजपुरी एक्ट्रेस ख्‍याति

मनोरंजन (अनूप नारायण) : भोजपुरी अभिनेत्री ख्‍याति सिंह का आज जन्‍मदिन है। इस बार उन्‍होंने अपना जन्‍मदिन अपने दिल्‍ली आवास पर अपने परिवार के साथ पूजा – अर्चना कर सेलिब्रेट किया।

वहीं, आज उनको चाहने वाले और शुभेच्‍छुओं ने जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी तो इस साल जन्‍मदिन पर ख्‍याति थोड़ी मायूस इसलिए भी हुईं, क्‍योंकि भोजपुरी के सुपर स्‍टार पवन सिंह उनके जन्‍मदिन के अवसर पर दिल्‍ली में उन्‍हें ज्‍वाइन करने वाले थे, मगर पवन सिंह नहीं आये।
बता दें कि ख्‍याति पवन सिंह के साथ फिल्‍म बैंड बाजा में काम कर चुकी हैं और इन दोनों की एक और फिल्‍म अगले महीने रिलीज होने वाली है, जिसका नाम है ‘बलमुआ तोहरे खातिर’।

क्रिस्‍प एग्जिम्‍प प्रा. लि. प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्‍म है, जिसमें ख्‍याति पवन के अपोजिट नजर आने वाली हैं। पवन के ना आने पर ख्‍याति ने कहा कि उनका न आना थोड़ा ऑकवर्ड लगा, मगर ठीक है। वे बेहद उम्‍दा कलाकार हैं। इस वजह से उनकी व्‍यस्‍तता तो रहती हैं। लेकिन उन्‍होंने मुझे विश कर बधाई और शुभकामनाएं दी। ये मेरे लिए काफी है।

अभी हमारी फिल्‍म महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्‍म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ आ रही है, जिसको लेकर मैं भी एक्‍साइटेड हूं।

Post Top Ad