मिशन 2019 : लोजपा आईटी सेल का तारापुर दौरा, हुआ संगठन विस्तार, आदर्श ग्राम का भी निरीक्षण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 14 जुलाई 2018

मिशन 2019 : लोजपा आईटी सेल का तारापुर दौरा, हुआ संगठन विस्तार, आदर्श ग्राम का भी निरीक्षण

जमुई (सुशान्त सिन्हा) : जमुई लोकसभा के दौरे के चौथे दिन शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) आईटी सेल की टीम ने तारापुर विधानसभा के टेटिया-बम्बर प्रखंड, खड़गपुर प्रखंड तथा तारापुर प्रखंड का दौरा किया.

इस दौरान बैठक आयोजित कर तीनों प्रखंड के आईटी सेल का गठन कर अध्यक्ष नियुक्त किया गया.साथ ही संगठन को पंचायत स्तर तक भी विस्तृत किया गया.

लोजपा आईटी सेल की टीम ने तारापुर विधानसभा पहुंचकर लोगों की राय जानी और वहां के निवासियों से  उनका फीडबैक लिया. तीनो प्रखंडों के सभी नवमनोनित पदाधिकारियों को उनके प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सभी पंचायतों के आईटी सेल का गठन कर अध्यक्ष की नियुक्ति का निर्देश दिया.

आईटी सेल की टीम सांसद चिराग पासवान द्वारा गोद लिए गए सोनो प्रखंड के आदर्श ग्राम बटिया पहुंचकर वहां के मुखिया से मुलाकात की एवं सांसद द्वारा किये गए विकास कार्यों का जायज़ा लिया.

आईटी सेल की टीम का नेतृत्व कर रहे पटना जिलाध्यक्ष सह जमुई लोकसभा प्रभारी मयंक मौली व जमुई जिलाध्यक्ष सह तारापुर विधानसभा प्रभारी ई. निर्भय सिंह ने आदर्श ग्राम बटिया के सारे विकास कार्यों को कर रहे ग्रीन ग्रास वेलफेयर आर्गेनाईजेशन संस्था के अध्यक्ष व सचिव से भी बातचीत की और उनके द्वारा किये गए हर विकास कार्यों की कॉपी लिखित रूप में फ़ोटो के साथ मांगा, ताकि सांसद चिराग पासवान द्वारा गोद लिए गए इस गांव में किये गए विकास कार्यों को लोजपा आईटी सेल जन-जन तक पहुंचा सके.

लोजपा नेता कार्यकर्ता आदर्श ग्राम बटिया के निवासियो से भी मिले तथा उनसे सीधा संवाद किया. लोगों ने सांसद चिराग द्वारा किये गए विकास कार्यों पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की.
इस दौरे में मुख्य रूप से आईटी सेल की टीम में पटना जिलाध्यक्ष सह जमुई लोकसभा प्रभारी मयंक मौली, प्रदेश मीडिया प्रभारी रजनीकांत सिंह, जमुई जिलाध्यक्ष सह तारापुर विधानसभा प्रभारी ई. निर्भय सिंह, वैशाली जिला महासचिव गुरुद्वार सिंह, लोजपा आईटी सेल के नेता कुणाल कुमार, साईं सिंघाल, जमुई जिला महासचिव मिथिलेश पासवान व दर्जनों स्थानीय लोजपा नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post Top Ad -