ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

रतनपुर : हल्के बारिश में ही सड़क पर जमा पानी, निकासी की व्यवस्था नहीं

[गिद्धौर/रतनपुर] :- बुधवार को हुए झमाझम बारिश और उसके फुवारों ने किसानों को गदगद किया तो वहीं दूसरे ओर प्रखंड मुख्यालय से तकरीबन पांच किलोमीटर पर स्थित रतनपुर पंचायत के साह टोला में इसके विपरीत दृश्य देखे जा रहे हैं।

आलम यह है कि, राजेंद्र साहू के आवास के पास जो रोड हाल ही में मरम्मत किया गया वह रोड गड्ढे में बनाया गया है, जबकि नाली रोड से ऊंचा है। इस उंचाई के कारण, पानी का जलजमाव रोड पर ही होता है।
निर्माण के दौरान इंजीनियर और ठेकेदारों के लापरवाही के कारण हुए इस जलजमाव से बहुत तरह के संक्रमण व बिमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। वहीं गुणवत्ताहीन निर्माण से आने-जाने वाले गाड़ियों के साथ साथ यात्रियों को भी भारी परेशानी झेलनी होती है।
उक्तांकित स्थान पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से आसपास के घरों में पानी प्रवेश कर घर में रहने वालों पर सितम ढा रहा है।
बता दें कि, बारिश के तकरीबन 12 घंटे बीत जाने के उपरांत भी संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जल निकासी को लेकर किसी भी प्रकार का कदम नहीं उठाया गया।

रिपोर्ट :- भीम राज,
       गिद्धौर / रतनपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ