Breaking News

6/recent/ticker-posts

बांका : राज्य स्तरीय टीम ने धोरैया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

[ धोरैया | अरूण कुमार गुप्ता ] :-
बुधवार को राज्य स्तरीय टीम ने बुधवार को धोरैया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम के स्टेट प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार एवं केयर इंडिया के डॉ. आभा कुमारी ने निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष,ओटी, ओपीडी,महिला वार्ड,का निरीक्षण करते हुए अस्पताल में कार्यरत कर्मियों के वर्षो से रिक्त पड़े पदों से अवगत हुई। वहीं प्रसव के दौरान शिशु एव मातृ मृत्यु को रोकने को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्यामसुन्दर दास से इस पर चर्चा करते हुए वताया की अक्सर प्रसव के दौरान महिलाओ में खून की कमी पाई जाती है। जिससे उनमे एनीमिया जैसी बीमारी का खतरा बना रहता है। इस दौरान उसके समय पर इलाज नही होने के कारण माँ और बच्चा दोनों की मौत भी हो जाती है। ऐसे में शिशु और मातृ मृत्यु दर को रोकने के लिए टीम के सदस्यों ने चिकित्सा पदाधिकारी को प्रसव के दौरान महिलाओ में खून की कमी होने की स्थिति में रेफर के वावजूद उससे सम्पर्क बनाए रखने की बात कही। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल में डॉक्टर के साथ साथ अन्य पदों पर कार्यरत कर्मियों के वारे में पूछताछ किया। प्रभारी ने बताया कि यहां दो नियमित एवं एक अनुबंध पर बहाल डॉक्टर के भरोसे अस्पताल की व्यवस्था चंल रही है। जबकि ड्रेशर,फर्मासिस्ट,सल्य कक्ष सहायक स्टोर कीपर,बीएचएम आदि के पद पर एक भी कर्मी कार्यरत नही रहने के कार्यो में हो रही परेशानी से अवगत कराया।
वहीं टीम के सदस्यों ने प्रभारी से चल रहे उपस्वास्थ्य केन्द्रो के भी स्थिति का जायजा लिया।जिसपर प्रभारी ने अधिकांश उपकेंद्र के भवन की हालत जर्जर होने की बात कही।