मनोरंजन (अनूप नारायण) : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन को लेकर दिल्ली में भोजपुरी सितारों को लेकर एक शाम सजी।
इस शाम में शामिल हुए भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव,राखी सावंत,अक्षरा सिंह, काजल राघवानी,पूनम दुबे,संगीता तिवारी,ग्लोरी मोहंतो, अश्मिता सिंह राजपूत,रीतू सिंह,आनंद मोहन,पवन पांडे,आजाद सिंह आदि जैसे जानेमाने नाम शामिल हुए।कार्यक्रम में बारिश भी हुई और संगीत की स्वरलहरी भी गूंजी।इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथियो का सम्मान भी किया गया।
उन अभिनेत्रियों कभी सम्मान हुआ जिन्होंने महिला होते हुए भी अपनी अलग पहचान बनाई।इस कार्यक्रम के आयोजक थे पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष मनीष सिंह और यू पी बी.आर. के प्रबंध निदेशक राणा अम्बुज सिंह, यू पी बी आर का ये पहला शो था ।
इस कार्यक्रम में सहयोग किया एवीपी एंटरटेनमेंट के पवन पांडे ने जबकि दिल्ली भर में होर्डिंग लगाया उमेश सिंह और शशिकान्त मिश्रा ने ।कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर थे आस्कर चैनल के आनंद जी।दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।कार्यकम के ऑर्गनाइजर थे विकास सिंह वीरप्पन।
Social Plugin