अलीगंज : कांग्रेस द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 150 लोगों का हुआ हेल्थ चेकप - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 23 जुलाई 2018

अलीगंज : कांग्रेस द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 150 लोगों का हुआ हेल्थ चेकप

    [अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]  :-

कांग्रेस के हाईकमान के निर्देशानुसार पूरे देश के अल्पसंख्यक एवं महादलित गांव में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर मुफ्त जांच व दवा दी जा रही है। इसी कड़ी से जुड़े
सोमवार को अलीगंज प्रखंड के पलसाखुरद गांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के देखरेख में हेल्थ जांच शिविर का आयोजन किया। डॉ. राकेश रंजन के नेतृत्व में शिविर में आए ग्रामीणों का मुफ्त में जाँच कर दवा दिया गया। शिविर में लगभग 150  महिला एवं पुरूष के स्वास्थ्य की जांचकर मुफ्त में दवा दिया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए प्रखंड पर्यवेक्षक मो. खालिद वेग एवं नरेश वाजपेयी ने कहा कि पार्टी के हाईकमान के आदेशानुसार देश भर में अल्पसंख्यक एवं दलित गांव में मुफ्त जांच शिविर का आयोजन कर मुफ्त में दवा दिया जा रहा है।

मौके पर कांग्रेस के दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पूर्व मुखिया धर्मेन्द्र पासवान, जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, युवा कांग्रेस के राजेश पासवान,अनिल दास, त्रिपुरारी सिंह, सुबोध सिंह,श्यामसुंदर सिंह, आनंदलाल पाठक सहित बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने कांग्रेस के इस पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। 

Post Top Ad -