रवि किशन को जन्‍मदिन पर अभिनेता पप्‍पू यादव ने किया सम्‍मानित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 18 जुलाई 2018

रवि किशन को जन्‍मदिन पर अभिनेता पप्‍पू यादव ने किया सम्‍मानित



[पटना]     ~अनूप नारायण
आज मेगा स्‍टार रवि किशन का बर्थडे है। इस मौके पर आज भोजपुरी स्‍क्रीन के खलनायक‍ सह अभिनेता पप्‍पू यादव ने उन्‍हें पूर्वांचल मंच की ओर से सम्‍मानित किया। बाद में पप्‍पू यादव ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी रवि किशन का बर्थडे बेहद सादगी के साथ मनाया। रवि किशन द्वारा करीब 500 लड़कियों को भोजन व वस्‍त्र दान में दिया गया। ये वो बच्चियां थी, जो गरीब थीं। नेत्रहीन थीं। उन्‍हें इन बच्चियों को उपहार देकर काफी खुशी हुई और उन्‍होंने कहा भी कि इससे अच्‍छा उनका जन्‍मदिन सेलिब्रेशन नहीं हो सकता था। इस मौके पर सभाजीत यादव, सुनील यादव, विजय यादव, बबलू यादव, विकास यादव समेत कई लोग थे, जिन्‍होंने रवि किशन को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी। बता दें कि पप्‍पू यादव पूर्वांचल मंच के अध्‍यक्ष भी हैं और वे रवि किशन की होम प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘सनकी दारोगा’ में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्‍म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है।  
उन्‍होंने कहा कि रवि किशन को देश की लगभग हर भाषाओं में काम करने का अनुभव है। उनकी गिनती देश के उन गिने चुने कलाकारों में होती है, जिन्होंने काफी संघर्ष के बाद न सिर्फ मंजिल पाई, बल्कि देश के कोने-कोने में उनकी भाषा में अपनी आवाज बुलंद की। इतिहास गवाह है कि हर सफलता की नींव काफी पहले रख दी जाती है। यह मेरा सौभाग्‍य है कि मैं भी जौन पुर से आता हूं और वे भी  जौनपुर जिले से आते हैं। उनका मुझे हमेशा सानिध्‍य मिलता रहा है। रवि किशन बेहद अच्‍छे इंसान और अभिनेता हैं। उनके साथ काम करना मुझे हमेशा अच्‍छा लगता है। उन्‍होंने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन उपलब्धि को कुछ शब्दों में या कुछ पन्नों में समेटा नहीं जा सकता।

Post Top Ad -