प्लाजमा साइंस एवं न्यूकिलयर फ्यूजन पर कार्यशाला का आयोजन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 2 जुलाई 2018

प्लाजमा साइंस एवं न्यूकिलयर फ्यूजन पर कार्यशाला का आयोजन

Gidhaur.com:(खुसरुपुर):- प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से ज्ञान भारती कोचिंग सेंटर  ,खुसरुपुरमें प्लाजमा साइंस एवं न्यूकिलयर फ्यूजन के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । मौके पर उपस्थित विज्ञान कर्मी नीतीश कुमार ने बताया कि पदार्थ की द्रव्य ,ठोस ,गैस के वाद के चौथी अवस्था को प्लाजमा कहते है । 2060 तक अधिकांश प्राकृतिक संसाधनों का अभाव हो जायेगा पेट्रोल ,डीजल ,गैस का भारी किल्लत हो जाएगी तब यह प्लाजमा हमारे लिए वरदान साबित होगी । प्लाजमा से हम असाध्य रोगों का इलाज भी आसानी से कर सकते है । कृषि के क्षेत्र में भी प्लाजमा साइंस बहुत ही उपयोगी साबित हो रही है । हम टमाटर एवं फलो को प्लाजमा से कोटिन कर महीनों खराब होने से बचा सकते है ।प्लाजमा मानव के लिए बहुत ही उपयोगी है । इस मौके पर उपस्थित फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि सभी विद्यालयों में विज्ञान क्लब खोले जायेगे ।उन्होंने लोगो से वैज्ञानिक सोच अपनाने की जरूरत पर देते हुये कहा कि आज जब अमेरिका मंगल ग्रह पर बसने की तैयारी कर रहा है तब भारत मे लोग डायन ,ओझा सोखा भगत एवं बाबाओ के जाल में फसकर अपना समय और धन बर्वाद कर रहा है । मौके पर साकार देव ,उपेंद्र सिंह ,आकार ,निरंगकार ने भी अपना विचार प्रकट किया ।सैकड़ो छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।



अनूप नारायण
पटना
02.07.2018

Post Top Ad -