ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

बेगूसराय की सिनेमाई गतिविधि देश के लिए बनी है प्रेरणा

बेगूसराय (अनूप नारायण) : बेगूसराय की सिनेमाई गतिविधियाँ इन दिनों देश स्तर तक में चर्चा का विषय बन चुकी है यहाँ फल फूल रहे सूबे के इकलौते फ़िल्म उद्योग से लोग प्रेरित हो रहे हैं।ये बातें बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह बॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप ने दिनकर्स फ़िल्म प्रोडक्शन के संस्थापक चर्चित फिल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज के जन्मदिवस पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शनिवार को होटल जेम्स परिसर में कही।उन्होंने कहा कि बेगूसराय बिहार का ऐसा पहला ज़िला है जहाँ दर्ज़न से ज़्यादा भोजपुरी,मैथिली एवम हिंदी फिल्में बन चुकी है और अब देश की पहली बज्जिका भाषा की फ़िल्म भी यहीं फिल्माया जा रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि पहले मुम्बई में फिल्में बनती थी और यहां के लोग देखते थे अब यहाँ बनी फिल्में पूरे देश मे देखी जा रही है,ज़िले में सिनेमा के विकास में इससे बड़ी बात क्या हो सकती है।उक्त अवसर पर ज़िले के सिनेमा से जुड़े कई व्यक्तित्वों द्वारा फ़िल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज के 39वें जन्मदिवस पर 39 पौधों को होटल के केम्पस में लगाया गया।दिनकर भारद्वाज ने कहा कि अब प्रत्येक लोगों को अपने सभी महोत्सवों पर वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है तभी पारिस्थितिक संकट से बचा जा सकता है। मौके पर चर्चित फिल्म निर्देशक सागर सिन्हा, उच्च विद्यालय बागवाड़ा के पूर्व प्रधानाध्यापक बासुकी नाथ सिंह, शार्ट फ़िल्म डायरेक्टर अरविंद पासवान, राकेश महंथ, रंजीत गुप्त, बबलू आनंद, पंकज पराशर,औरंगजेब सहित कई लोग उपस्थित थे।