बोले सांसद चिराग, वर्षों से लंबित बरनार जलाशय योजना जल्द होगी पूरी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 22 जुलाई 2018

बोले सांसद चिराग, वर्षों से लंबित बरनार जलाशय योजना जल्द होगी पूरी

  

  [चकाई श्याम सिंह तोमर] :-

रविवार को सोनो प्रखंड के बटिया स्थित बरनार जलाशय योजना का स्थल निरीक्षण करने जमुई सांसद चिराग पासवान, जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, जिला वन पदाधिकारी प्रभाकर झा सहित लोजपा नेता एवं पदाधिकारी पहुंचे। बरनार जलाशय स्थल निरीक्षण के दौरान सांसद चिराग पासवान ने मीडिया को बताया कि विगत वर्षों में कितने जनप्रतिनिधि आए और गए पर सालों से ये महत्वपूर्ण योजना लंबित रही। आजतक इसका डीपीआर भी तैयार नहीं किया जा सका। मुझे खुशी है जब हमलोगों की सरकार सत्ता में आई तब इस कार्य के लिए तत्परता देखने को मिली. मैं खुद दो बार मुख्यमंत्री जी से इस विषय पर मिल चुका हूं। राज्य सरकार का सहयोग मिल रहा है .जिलाधिकारी जमुई का भी सहयोग मिल रहा है.जल्द ही इस बरनार जलाशय योजना के लिए आवश्यक 1137 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी जाऐगी. उसके बाद रेवेन्यू में भेजा जाएगा फिर फारेस्ट डिपार्टमेंट का क्लियरेंश मिलते ही डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा। इस क्षेत्र की महत्वाकांक्षी योजना बरनार जलाशय योजना अब जल्द से जल्द पूरी होगी और लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।
वहीं पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल - कि जिले में बारिश नहीं होने पर किसान कर रहे है त्राहिमाम, इसपर सांसद का कहना था ये एक गंभीर विषय है। मैने जिलाधिकारी से भी कहा है।  किसानों को जो लाभ पहुंचाया जा सकता है मुहैया कराइए। राज्य सरकार से भी किसानों की समस्या पर मिलकर बात करेंगे।


 
मौके पर लोजपा राष्ट्रीय नेता सौरभ पांडेय, लोजपा जिला अध्यक्ष सुभाष पासवान, जमुई लोकसभा प्रभारी संजय सिंह, युवा लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष निरंजन सिंह, सासंद प्रतिनिधि जीवन सिंह, युवा प्रदेश सचिव चन्दन सिंह, राहुल रंजन,भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा केशरी ,  युवा लोजपा जिला अध्यक्ष राष्ट्रदीप सिंह, प्रकाश भगत, मोतिउल्लाह रहमान,रविशंकर पासवान, मनोज यादव, वाई पी सुमन, लोजपा सोनो प्रखंड दिलीप सिंह, चकाई प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वरी वर्मा, दिलीप पासवान आदि बड़े संख्या में एनडीए कार्यकर्ता सांसद चिराग के साथ इस निरिक्षण में  उपस्थित नजर आए।

Post Top Ad -