[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा पंचायत का इतिहास सदियों से अध्यात्मिक चेतना का केंद्र रहा है।
सोमवार को लगभग 400 वर्ष प्राचीन स्थानीय काली मंदिर गंगरा में 24 घंटे का सीताराम अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ हुआ।
ग्रामीणों के सराहनीय सहयोग और युवाओं के अथक प्रयास से ये अष्टयाम बहुत ही भव्य और आकर्षक देखा जा रहा है। इस शुभारंभ में गंगरा के साथ साथ बरदघट्टा, केशोपुर, केतरु नवादा, रामदासपुर, दादपुर आदि गाँवों के कीर्तन मंडली, बच्चे व बुजुर्ग युवा एवं महिलाओं ने भी बहुत ही उत्साहित होकर इस अनुष्ठान में अपना योगदान दिया।
सोमवार को लगभग 400 वर्ष प्राचीन स्थानीय काली मंदिर गंगरा में 24 घंटे का सीताराम अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ हुआ।
ग्रामीणों के सराहनीय सहयोग और युवाओं के अथक प्रयास से ये अष्टयाम बहुत ही भव्य और आकर्षक देखा जा रहा है। इस शुभारंभ में गंगरा के साथ साथ बरदघट्टा, केशोपुर, केतरु नवादा, रामदासपुर, दादपुर आदि गाँवों के कीर्तन मंडली, बच्चे व बुजुर्ग युवा एवं महिलाओं ने भी बहुत ही उत्साहित होकर इस अनुष्ठान में अपना योगदान दिया।
Social Plugin